चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़:
सेक्टर-25 में गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका, जिसकी तलाशी
में एक देसी रिवाल्वर और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बरामद सामान को
पुलिस ने सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की
धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम, जिसमें एएसआई सुरिंदर सिंह, कांस्टेबल सचिन और
सीनियर कांस्टेबल दिनेश शामिल थे, सेक्टर-25 के पास गश्त पर थी। इसी दौरान एक
युवक पुलिस को देखकर घबराकर तेजी से वापस मुड़ने लगा। पुलिस को शक होने पर टीम
ने पीछा कर उसे काबू किया।
युवक ने अपना नाम विकास उर्फ काला (28) बताया, जो सेक्टर-25, चंडीगढ़ का
निवासी है। पुलिस को तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से देसी रिवॉल्वर और 5
जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में वह कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका।
चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हथियार कहां से आया और इसका
इस्तेमाल कहां होने वाला था।