चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़:
राम दरबार इलाके में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला
अश्विनी सचदेवा की दुकान का है, जहां चोरों ने बीते दिनों तीन बार वारदात को
अंजाम दिया। पहले चोरों ने उनके स्टाफ की साइकिल चोरी की, फिर वहां खड़ी रेडी
पर हाथ साफ कर दिया।
अब चोरों ने हद पार करते हुए कांटो की चार बैटरियां चुरा लीं। यही नहीं, जिन
चार नई बैटरियों को अभी लगाया भी नहीं गया था, उन्हें भी चोर उठा ले गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
अश्विनी सचदेवा ने बताया कि इन वारदातों से वे और उनका स्टाफ काफी परेशान हैं।
उन्होंने बताया कि चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो
चुकी है। इसका वीडियो उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
अश्विनी ने कहा कि उन्होंने चोरी की शिकायत संबंधित पुलिस स्टेशन में दर्ज
करवाई है, लेकिन अब तक ना तो चोर पकड़ा गया है और ना ही उनका सामान बरामद हुआ
है। उन्होंने आगे कहा कि हेलो माजरा क्षेत्र में भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
इलाके में बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं
इलाके के दुकानदारों ने पुलिस से अपील की है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर जल्द
से जल्द लगाम लगाई जाए। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए
हैं और चोरों को पकड़ने की मांग की है।