चंडीगढ़:
चंडीगढ़ के सेक्टर 43 चौक पर मंगलवार को कौमी इंसान मोर्चा के प्रदर्शन के
दौरान हुए हंगामे के बाद पुलिस ने 10 नेताओं और 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के
खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला पुलिस पर हमला, सरकारी काम में बाधा डालने
और आदेशों की अवहेलना के तहत पुलिस स्टेशन सेक्टर-36 में दर्ज किया गया।
हंगामा तब शुरू हुआ जब मोर्चा के प्रदर्शनकारियों ने सरकारी काम में बाधा
पहुंचाई, रास्ता रोका और इंस्पेक्टर जयवीर राणा पर हमला कर दिया। घटना के
वक्त चंडीगढ़ पुलिस के आईजी और एसएसपी भी वहीं पर मौजूद थे।
वहीं एसपी हेडक्वार्टर मनोज ने बताया कि मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की
गई हैं। इन एफआईआर में 10 नेताओं को नामजद किया गया है, जबकि 150 से ज्यादा
अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि
जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
करीब दो साल पहले भी इसी स्थान पर कौमी इंसान मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान
पुलिस पर हमला हुआ था। उस समय भी 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
गया था और उन्हें वांटेड घोषित किया गया था। हालांकि, उनमें से अब तक किसी की
गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।