Thursday, August 14, 2025

दानपात्र चोरी का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार, नकदी और ऑटो बरामद

चंडीगढ़

थाना-31 की पुलिस ने दानपात्र चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए
आरोपी गुरविंदर उर्फ गोगी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी
इंस्पेक्टर राजीव कुमार की अगुवाई में हुई। आरोपी की पहचान गुरुनानक कॉलोनी,
जगतपुरा, पंजाब निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का
दानपात्र, नकदी और अपराध में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है।

- Advertisement -

पुलिस ने बताया कि यह मामला 16 दिसंबर 2024 को एफआईआर नंबर 247 के तहत दर्ज
किया गया था। शिकायतकर्ता परशुराम व्यास, जो हल्ली माजरा, चंडीगढ़ में हनुमान
मंदिर में रहते हैं, ने आरोप लगाया था कि 14 दिसंबर 2024 को उनके मंदिर से
दानपात्र चोरी हो गया, जिसमें लगभग 4-5 हजार रुपये की नकदी थी।

पुलिस की कार्रवाई:
जांच के दौरान, पुलिस ने गुरविंदर उर्फ गोगी को 7 जनवरी 2025 को गिरफ्तार
किया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी की बात कबूल की और उसकी निशानदेही पर चोरी का
दानपात्र और नकदी बरामद की गई। इसके अलावा, घटना में इस्तेमाल ऑटो को भी पुलिस
ने जब्त कर लिया है।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था, जिसके बाद उसे
न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org