Thursday, August 14, 2025

सेक्टर 17 के होटल शिवालिक में बम पुलिस ने किया पूरा एरिया सील, बाद में निकली मॉक ड्रिल

चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित होटल शिवालिक में बम की कॉल ने शुक्रवार को पुलिस
विभाग में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के कई वरिष्ठ
अधिकारी, बम स्क्वॉड और ऑपरेशन सेल के डीएसपी विकास शेखंध और इंस्पेक्टर
मनिंदर सिंह व उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। पूरे एरिया को सील कर दिया
गया और होटल के अंदर या बाहर जाने की किसी को इजाजत नहीं दी गई।

- Advertisement -

बम स्क्वायड की टीम ने होटल का कोना-कोना खंगालते हुए बम को ढूंढ निकाला और
सुरक्षित तरीके से उसे डिस्पोज कर दिया। इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का
माहौल रहा। बाद में खुलासा हुआ कि यह कॉल गणतंत्र दिवस की तैयारियों को ध्यान
में रखते हुए चंडीगढ़ पुलिस द्वारा की गई मॉक ड्रिल का हिस्सा थी।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org