Thursday, August 14, 2025

प्रकाश संघर्ष एंड एंटी कंट्रोल एसोसिएशन” द्वारा “नेशनल वॉरियर 2025” सम्मान

भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड सेक्शन 8 संस्था “प्रकाश संघर्ष एंड एंटी कंट्रोल
एसोसिएशन (ऑल इंडिया)” ने समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के
लिए महिला विंग की सचिव मोनिका और धर्मेंद्र मोरिया को “नेशनल वॉरियर 2025” से
सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें ढेरों बधाइयां दी गईं।

इस आयोजन में संस्था के मुख्य संस्थापक और सुप्रीमो प्रकाश ने चंडीगढ़ के
सेक्टर-38 वेस्ट स्थित धर्मेंद्र मोरिया के निवास स्थान पर जाकर उन्हें
सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।

- Advertisement -

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगिंदर, सचिव उर्मिला देवी, विजय, सूरज और
संस्था के अन्य केंद्रीय सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा “चाइल्ड वुमन
प्रोटेक्ट वेलफेयर सोसाइटी चंडीगढ़” से बबीता और मनीषा गौतम ने भी कार्यक्रम
में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस मौके पर मोनिका और धर्मेंद्र ने संस्था और उपस्थित टीम का आभार व्यक्त
किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को और अधिक
मजबूती से निभाने की प्रेरणा देगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org