Thursday, August 14, 2025

नेशनल स्टार्टअप डे पर पंजाब यूनिवर्सिटी में नवाचार का जश्न, युवा उद्यमियों को किया प्रेरित

चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी के बायोनेस्ट और ई-युवा टीम ने नेशनल स्टार्टअप
डे के मौके पर स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत भारतीय उद्यमशीलता की भावना को
श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा
लिया, जिसमें स्टार्टअप्स, उद्यमी, उद्योग जगत के साझेदार, फैकल्टी और छात्र
शामिल थे।

- Advertisement -

कार्यक्रम की शुरुआत बायोनेस्ट-पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट लीडर प्रोफेसर
रोहित शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने स्टार्टअप्स के क्षेत्र में भारत
की प्रगति और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में इनक्यूबेटर्स की भूमिका पर जोर
दिया।

कार्यक्रम में बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (BIRAC), नई
दिल्ली के प्रबंध निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार ने विशेष संबोधन दिया। उन्होंने
जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और स्टार्टअप्स द्वारा समाज को दिए गए
योगदान पर चर्चा की। डॉ. कुमार ने बताया कि बायोटेक सेक्टर 2030 तक 12.3% की
वृद्धि दर से आगे बढ़ने की उम्मीद है।

इसके बाद, इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मोहाली के वैज्ञानिक
प्रोफेसर आकाश दीप ने “वेस्ट टू वेल्थ: बैटरी रीसाइक्लिंग में अवसर” विषय पर
अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने पर्यावरणीय स्थिरता और आर्थिक विकास में
रीसाइक्लिंग तकनीकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में “इनोवेटर की कहानी” सत्र भी हुआ, जहां तीन युवा उद्यमियों –
वैष्णवी हर्षद परमार, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, और सरांश भूटानी – ने अपनी
प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं।

इस दौरान छात्रों ने डिक्लेमेशन प्रतियोगिता और पोस्टर प्रस्तुति में भाग
लिया। पोस्टर्स में तकनीकी प्रगति और सामाजिक प्रभाव वाले विषयों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम का समापन समारोह प्रेरणादायक रहा, जिसमें नवाचार और उद्यमशीलता को
बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम ने शैक्षणिक
संस्थानों, उद्योग और सरकारी एजेंसियों के बीच सहयोग को और मजबूत किया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org