चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला :
*पंचकूला पुलिस ने *गुप्त सूचना के आधार पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले
दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कृपाल सिंह पुत्र दया
सिंह वासी गांव रामपुर जंगी पिंजौर व आशीष मेहता पुत्र मान सिंह वासी
बरोटीवाला, सोलन हि.प्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अब्दुल वाहिद,
जो गांव भदोखर, जिला सिद्धार्थनगर का रहने वाला है और गांव रामपुरजंगी में
कबाड़ी का काम करता है, के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। पीड़ित हर रात की तरह
खाना खाकर टीन शेड में सोया हुआ था। इसी दौरान तीन युवक देर रात आए, मारपीट
की, जान से मारने की धमकी दी और उसका फोन छीन लिया। आरोपियों ने गूगल पे के
जरिए 58,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए और जेब से 3,000 रुपये नकद लेकर फरार हो
गए।
पीड़ित ने तुरंत पिंजौर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय दंड
संहिता की धारा 309(6) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
15 जनवरी 2025 को उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर
कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गांव रामपुरजंगी से गिरफ्तार किया। आज दोनों
को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
गया है। पुलिस रिमांड के दौरान लूटी गई संपत्ति की बरामदगी की जाएगी और फरार
तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं और मामले की आगे जांच जारी
है।