मोहाली 14 जनवरी । एयरपोर्ट रोड स्थित टीडीआई सिटी मोहाली में निर्माणाधीन
शोरूम की छत का लैंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने मामला
दर्ज करके जसबीर सिंह नामक ठेकेदार को गिरफतार कर लिया है । उपरोक्त मामले में
डीएसपी खरड़ करण सिंह संधू ने ठेकेदार जसवीर सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि करते
हुए बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया जाएगा। इस
मामले में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विराज एस तिड़के ने बताया कि इस मामले की
जांच एस.डी.एम. मोहाली को सौंप दी गई है तथा मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने
के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के
बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब
साढ़े चार बजे टीडीआई सिटी के एक शोरूम का लेंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो
गई तथा एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान चुहड़ माजरा निवासी जसविंदर सिंह
(41) के रूप में हुई है। इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं, जो
लैंटर गिरने पर कूद गए थे। मलबे से निकाले गए दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है।