चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए यूपीएस और बैटरियों की
चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों से बैटरियों और यूपीएस
की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, पुलिस अभी तक इन मामलों में किसी
चोर को पकड़ने में असफल रही है। इसके अलावा भी शहर में चोरों द्वारा घरों को
निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।
1. सेक्टर 28/29 की घटना
पुलिस स्टेशन -26 में धारा: 303(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसमें
शिकायतकर्ता वरुण चुघ, असिस्टेंट मैनेजर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पुलिस को
बताया कि 10 जनवरी 2025 को सेक्टर 28/29, पुरव मार्ग स्थित आईटीएमएस
(इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लोकेशन से अज्ञात चोरों ने 6 बैटरियां
और 2 यूपीएस चोरी कर लिए।
2. किशनगढ़ गांव की घटना
थाना आईटी पार्क पुलिस ने धारा-305 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में किशनगढ़ की रहने वाली महिला ने बताया कि 8 जनवरी 2025
को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और 2 सोने की चेन चुरा ले गए।
3. सेक्टर 53/54 की घटना
थाना-36 पुलिस ने धारा-303(2) के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को वरुण चुघ, असिस्टेंट मैनेजर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिकायत दी है। शिकायत
में वरुण चुघ ने बताया कि 27 दिसंबर 2024 को सेक्टर 53/54 डिवाइडिंग रोड पर
लगे आईटीएमएस लोकेशन से एक बैटरी और एक यूपीएस चोरी कर लिया गया।