पंचकूला:
एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने गांव कौना निवासी ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके
पास से 10 किलो 100 ग्राम भुक्की बरामद की है। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन
दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
दिनांक 13 जनवरी 2025 को एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज पीएसआई प्रवीण के
नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि
धर्मेंद्र सिंह, जो ट्रक ड्राइविंग के साथ-साथ भुक्की बेचने का काम करता है,
गांव कौना के बाहर किसी को भुक्की बेचने आने वाला है।
बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने धर्मेंद्र को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी
के दौरान उसके पास प्लास्टिक के थैले में 10 किलो 100 ग्राम भुक्की बरामद हुई।
जब पुलिस ने उससे लाइसेंस या अन्य दस्तावेज मांगे, तो वह कोई वैध कागजात पेश
नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत
मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर तीन दिन के
पुलिस रिमांड पर लिया गया है।