Friday, November 14, 2025

बैपटिस्ट चर्च सेक्टर-44 में टी.सी.ऐ. पास्टर्स एसोसिएशन की बैठक

चंडीगढ़, 13 सितंबर 2025 – ट्राईसिटी (टी.सी.ऐ.) पास्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज बैपटिस्ट चर्च, सेक्टर 44 चंडीगढ़ में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जतिंदर मसीह गौरव और सी.एन.आई. के बिशप दरबारा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सभा का शुभारंभ मसीही गीतों और भजनों के साथ किया गया। इसके बाद पवित्र बाइबल के वचनों की व्याख्या पास्टर तनुज मसीह ने की।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत टी.सी.ऐ. प्रधान श्री लारेंस मलिक, सैक्टरी बिशप ब्रायन एंडरसन, उप-प्रधान यूनस पीटर, खजानची पास्टर ऐलीसा, सलाहकार पास्टर जगदीश, पास्टर राजेश बालू, और वाईस चेयरमैन पास्टर तनुज मसीह सहित अन्य चर्च लीडरों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया।
अपने संबोधन में जतिंदर मसीह गौरव ने कहा कि वह पंजाब ही नहीं, बल्कि चंडीगढ़ में रहने वाले अल्पसंख्यकों के कल्याण और उनके मुद्दों के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने समुदाय की एकजुटता और सहयोग की सराहना की।
सभा के अंत में उपस्थित सभी पादरियों और चर्च नेताओं का आभार प्रकट करते हुए बिशप ब्रायन एंडरसन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन हुआ और इसी के साथ बैठक संपन्न हुई।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org