Sunday, November 9, 2025

सिविल अस्पताल यमुनानगर का किया औचक निरीक्षण, डीसी ने कहा 15 दिन में अस्पताल की मरम्मत का कार्य हो पूरा, मरीजों को इलाज के लिए मिले हर सुविधा

यमुनानगर, 9 सितंबर- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल का  औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल के सभी अधिकारियों, डॉक्टर्स व संबंधित एजेंसियों की बैठक ली। बैठक में डीसी ने संबंधित एजेंसियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में अस्पताल चकाचक होना चाहिए इसके लिए बेशक दिन रात काम करना पड़े, किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिससे मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए हर सुविधा मिल सके।
उपायुक्त ने बताया कि गौरतलब है कि 105 करोड़ रुपए की लागत से बने मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्हें अस्पताल में बदहाल व्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए मौका किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी ने अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया है अब उन्हें 15 दिन के भीतर सभी खामियां दूर करनी होंगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित एजेंसी को भी बुलाया गया और काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि अस्पातल के मरम्मत कार्यों की ठीक होने से पहले की तथा ठीक होने के बाद की फोटो अवश्य करवाएं और इसे रिकॉर्ड मेंं अपडेट करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल के फ्लोर व ब्लॉक के अनुसार मॉनिटरिंग के लिए अस्पताल के डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार 24 घंटे सातों दिन लगाना सुनिश्चित करें जिससे मरीजों को सुविधा मिल सके।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह, पीएमओ डॉ. जितेन्द्र सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अनूप गोयल, डॉ. पुनीत कालड़ा, डॉ. चारू, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग पुनीत मित्तल, कार्यकारी अभियंता इलेक्ट्रिकल लोक निर्माण विभाग नवीन राठी, सिविल अस्पताल का टेक्निकल व डॉक्टर्स स्टाफ सहित एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org