पंचकूला :मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों और आगामी नवरात्रि को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान यूएलबी मंत्री विपुल गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रहीं।
सीएम ने अधिकारियों से पहले और दूसरे चरण के अंतर्गत हो चुके व जारी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य समय पर पूरे किए जाएं और नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
पहले चरण के काम
माता मनसा देवी मंदिर को भव्य स्वरूप देने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर काम चल रहा है। पहले चरण में शक्ति द्वार से मुख्य मंदिर तक 110 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा “शक्ति पथ” बनाया जा रहा है। इस रास्ते में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच, लिफ्ट और सीढ़ियों की व्यवस्था होगी।
दूसरे चरण के काम
दूसरे चरण में 108 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा के साथ “हनुमान वाटिका” बनाई जा रही है। यह मूर्ति दूर से ही दिखाई देगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में मल्टी-लेवल पार्किंग बनाने का भी काम प्रस्तावित है, जिससे आने वाले
श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या न हो।
अन्य प्रमुख प्रोजेक्ट
* मंदिर परिसर में 7.50 करोड़ रुपये की लागत से ओल्ड ऐज होम का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।
* संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए परिसर में एक संस्कृत महाविद्यालय खोलने का निर्णय भी लिया गया है।
सीएम सैनी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नवरात्रि के दौरान सभीसुविधाएं पूरी तरह से दुरुस्त हों और श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई दिक्कत न आए।







