कुरुक्षेत्र 9, सिंतबर: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि राजस्व संपदा कुरुक्षेत्र में 4.5 एकड़ में पनप रही एक अवैध कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई। यह डयूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ डीटीपी की टीम ने कुरुक्षेत्र में राजस्व संपदा कुरुक्षेत्र के गांव रतनडेरा में स्थित लगभग 4.5 एकड़ में पनप रही एक अवैध कालोनी में बनी सडक़ें, सीवरेज और मेनहॉल और गेट के अवैध निर्माण को पीले पंजे से हटाया गया।
उन्होंने कहा कि डीटीपी विभाग के पास राजस्व संपदा कुरुक्षेत्र के गांव रतनडेरा में लगभग 4.5 एकड़ में पनप रही एक अवैध कालोनी के पनपने का मामला आया था, जिसके उपरांत विभाग द्वारा भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी कर जरूरी अनुमति लेने के आदेश दिए गए थे। परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों ना तो अवैध कालोनियों में किए जा रहें निर्माण को रोका और ना ही विभाग से अनुमति प्राप्त की। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा इन अवैध कालोनियों में निर्माण को नष्टï करने का काम किया गया है।
उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि सस्ते प्लाटों के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलर के बहकावे में आकर प्लाट ना खरीदें और ना ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य करे। इतना ही नहीं जमीन की खरीद करने से पहले डीटीपी कार्यालय से कॉलोनी की वैधता और अवैधता की जानकारी प्राप्त कर लें। सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी रजिस्ट्री करने से पहले सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें। यदि कोई व्यक्ति अवैध कालोनियों में कोई प्लॉट खरीदता है तो उसके विरुद्ध भी डीटीपी कार्यालय द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जिसमें 50 हजार का जुर्माना व 3 साल की सजा का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि ग्रुप हाउसिंग स्कीम में दीनदयाल हाउसिंग स्कीम व अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत 5 एकड़ भूमि पर लाइसेंस प्रदान किया जाता है, जिसमें आवेदन करके कॉलोनी काटने की जरूरी अनुमति प्राप्त की जा सकती है।
फोटो नंबर 8
फोटो समाचार
शहर में जगह-जगह कचरा फैलने से लग रहा है प्राकृतिक सुंदरता को ग्रहण:विश्राम कुमार मीणा
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा सहित एसडीएम निकले शहर की स्वच्छता की जांच करने के लिए, नप अधिकारियों को दिए शहर को स्वच्छ बनाने के निर्देश
कुरुक्षेत्र 9, सिंतबर। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि शहर में जगह-जगह कचरा फैलने से प्राकृतिक सुंदरता को खराब कर रहा है। इसलिए प्राकृतिक सुंदरता को खराब करने वाले लोगों की पहचान की जाए और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मंगलवार को भी सुबह के समय शहर के विभिन्न सेक्टरों की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जहां सेक्टर 5,7 सहित कोर्ट परिसर व सर्किट हाउस के आस-पास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और जगह-जगह फैले कचरे की फोटो अधिकारियों को भेजकर तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जहां-जहां कचरा फैला है उस क्षेत्र के आस पास के घरों के मालिकों और दुकानदारों को चेतावनी दे, इस चेतावनी के बाद भी अगर गंदगी मिले तो नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि एसडीएम थानेसर की तरफ से सेक्टर 10 और आस पास के एरिया की स्वच्छता का जायजा लिया और यहां पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए नप ईओ को निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद सेक्टर 10 से नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा डम्पिंग स्थल को स्वच्छ बनाया गया। इसके अलावा डीएमसी अमन कुमार ने भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता पर फोकस रखकर अपनी डयूटी का निर्वहन करना है।







