निसिंग/ जोगिंद्र सिंह: दिन-प्रतिदिन हो रहे हादसों व चोरी की घटनाओं से परेशान कैथल ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के लगभग दर्जनों चालान काटे।करनाल -कैथल स्टेट हाइवे पर बसतली झाल पर सांच वाली सड़क पर कैथल सीमा पर ट्रैफिक पुलिस ने नाका लगाकर जहां वाहनों की चेकिंग की गई वहीं ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।पुलिस कर्मचारी ने बताया कि असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए वाहनों की चैकिंग की जा रही है। बिना कागजों वाले वाहनों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करके थाने में बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोटर साइकिलों पर पटाखे बजाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात नियमों को तोड़ने वालों में जहां हड़कंप मच गया,कुछ लोग पुलिस की इस कार्रवाई से काफी खुश भी हैं। उल्लेखनीय है कि लोगों द्वारा यातायात नियमों की जमकर अनदेखी की जा रही है और लोग हेल्मेट, कागज न लेकर व 3-3 सवारियां बिठाकर वाहन चलाना अपनी शान समझते हैं, वहीं इस मामले में स्कूली बच्चे भी पीछे नहीं हैं।बच्चे भी यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं, लेकिन अब पुलिस ने सख्ती का रास्ता अख्तियार कर लिया है और जमकर चालान काटे जा रहे है। पुलिस कर्मचारी ने बताया कि लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते, जिससे सड़क हादसे तो होते ही हैं, वहीं कई लोगों की इसके कारण मौत हो जाती है और साथ ही कई बार वाहन चोरी भी होते हैं। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चे भी यातायात नियमों का पालन नहीं करते, इसके लिए स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।







