रायपुररानी, 9 सितंबर, देवेन्द्र सिंह
रायपुररानी स्थित नई अनाज मंडी में 13 सितंबर को तीसरा भव्य मेला मैया का श्री श्याम कीर्तन आयोजित किया जाएगा। कीर्तन की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य लाला अशोक कुमार उर्फ राम सिंह, बरखा हलवाई, दीक्षित जुनेजा, सुमित अग्रवाल, दीपू सिंगला, नवदीप वालिया ने बताया कि 12 सितंबर को निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शाम 4 बजे श्री खाटू श्याम मंदिर, कशैल वाला से शुरू होगी और बाजार से होते हुए कीर्तन स्थल तक जाएगी। जबकि, 13 सितंबर को शाम 7 बजे से रायपुररानी की नई अनाज मंडी में जय माँ शारदा ग्रुप के तत्वावधान में कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, साथ ही अटूट भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस कीर्तन में श्याम भजनों को गाने वाले गायक बिन्नी रायपुररानी, वैष्णवी शर्मा ग्वालियर और शर्मा ब्रदर्स चंडीगढ़ अपनी मधुर आवाज़ से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे। वहीं, आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में आने की अपील की है।







