व्यासपुर, 8 सितम्बर- उपमंडल अधिकारी (ना.) व्यासपुर जसपाल सिंह गिल ने सोमवार को लघु सचिवालय व्यासपुर में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
शिविर के दौरान एसडीएम ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक सप्ताह सोमवार और वीरवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में विभिन्न विभागों से जुड़ी जन समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पुलिस विभाग, पंचायती राज संस्थाएं और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों को इन शिविरों में लाया जा सकता है। जो समस्याएं तत्काल हल हो सकती हैं, उनका तुरंत निवारण कर दिया जाता है और बाकी शिकायतों पर तय समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।
सोमवार को आयोजित शिविर में परिवार पहचान पत्र, बिजली, राशन कार्ड तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित 3 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
समाधान शिविर में ए.एस.आर. हिमांशु, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से डॉ विक्रम सिंह, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से जे ई राजवीर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अजय, महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग व्यासपुर से ब्लॉक समन्वयक मेघना, क्रीड विभाग से विनोद कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।







