Friday, November 7, 2025

पीजीआई में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत रेलवे पुलिस ने की जाच शुरू

चंडीगढ़। पीजीआई में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है मामले में रेलवे पुलिस ने जान शुरू कर दिया है मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। आखरी बार अमृत का को रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ में देखा गया था।। रेलवे पुलिस के मुताबिक घटना बीते वीरवार की है जब एक महिला एक ऑटो चालक को रेलवे स्टेशन पर मिली इस दौरान महिला ने ऑटो चालक से बोला कि वह उसे पीजीआई छोड़ दे। इस पर ऑटो चालक उसे पीजीआई छोड़ आया जहां पर उसे महिला की मृत्यु हो गई।
इस पर पुलिस ने जान शुरू की तो पाया कि महिला को आखिरी बड़ी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर देखा गया था जिस पर जांच का जिम्मा रेलवे पुलिस को सोपा गया। रेलवे पुलिस के मुताबिक मृतिका का नाम अस्पताल प्रशासन को सन्नो बताया गया था और उसकी उम्र 30 साल बताई गई थी हालांकि हालांकि मृतका का एड्रेस नहीं बताया गया था
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को एक मोबाइल फोन भी मिला है हालांकि उससे भी क्लियर नहीं हो पा रहा है कि सन्नो कौन है और कहां की रहने वाली है व रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे। पुलिस ने आसपास के एरिया में पढ़ने वाले पुलिस स्टेशनों से संपर्क ज्यादा है कि किसी भी लापता महिला की सूचना मिले तो उनके साथ संपर्क साधा जाए जाए प्राथमिक स्तर पर मौत के कारणों का पता जताने के लिए पुलिस सब का पोस्टमार्टम करवाएगी फिलहाल महिला को भारती करते समय पैरों में सूजन होने की शिकायत बताई गई थी।
वहीं पुलिस कई अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है जो की महिला के पास से एक फोन के अलावा कुछ नहीं मिला है जिसमें कोई भी नंबर दर्ज नहीं था दो ही लोगों के नंबर 10 थे जिन्होंने सन्नो को पहचानने से पूरी तरह मना कर दिया।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org