रायपुररानी स्थित शिव मंदिर पक्का तालाब के नजदीक श्री कृष्णा ड्रैमेटिक क्लब के द्वारा रामलीला मंचन को लेकर भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी रामलीला के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। जानकारी देते हुए श्री कृष्णा ड्रैमेटिक क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का शुभारंभ 18 सितंबर से किया जाएगा। रामलीला के दौरान रामायण के प्रमुख प्रसंगों का मंचन किया जाएगा, जो स्थानीय सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं को जीवंत करेगा। इस आयोजन के माध्यम से न केवल धार्मिक आस्था का उत्सव मनाया जाएगा, बल्कि युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा। साथ ही, यह सामाजिक सद्भाव और एकता को भी बढ़ावा देगा। ध्वजारोहण समारोह के अंत में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर उमाशंकर, टिंकू पराशर, पवन कश्यप, कपिल देव मोदगिल, आशीष अग्रवाल, अजय वर्मा, रमन गुप्ता, प्रदीप कुमार, प्रवेश शर्मा, शिव प्रजापत, सोनू प्रजापत सहित सभी रामलीला कलाकार और पदाधिकारी उपस्थित रहे।







