कुरुक्षेत्र : उपमंडल अधिकारी नागरिक शाश्वत सांगवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के आदेशानुसार प्रशासन की तरफ से प्रत्येक सप्ताह के कार्य दिवस में सोमवार व वीरवार को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक किया जा रहा है। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविरों की रिपोर्ट ले रहे है।
उपमंडल अधिकारी नागरिक शाश्वत सांगवान वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में लोगों की समस्या का समाधान करने उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले एसडीएम शाश्वत सांगवान ने क्रिड व अन्य विभागों से सम्बन्धित 50 समस्याओं को सुना और इनमें से 30 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और शेष समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई।
उन्होंने नागरिक से अपील करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जा रहे शिविरों का फायदा उठाएं। सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को समयबद्ध तरीके से समाधान करके इस फायदे को निरंतर चलाते रहें। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें मुख्य रूप से जल आपूर्ति, सडक़ मरम्मत, पेंशन संबंधित समस्याएं और राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल रही।
उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान नागरिकों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि समाधान शिविर के जरिए उनकी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का मंच मिल रहा है। ऐसे शिविरों के आयोजन से न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत हो रहा है, बल्कि शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया भी सरल और त्वरित हो रही है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि यंत्रों के लिए निकाला गया । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक डा.कर्मचन्द ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2025-26 के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए जिला के किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए है। उन्होंने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में विभिन्न कृषि यंत्रों के कुल 2605 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से अनुसूचित जाति के किसानों के सभी 82 कृषि यंत्रों के लिए किए गए आवेदन स्वीकार कर लिए गए है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक डा.कर्मचन्द ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अनुसूचित जाति के अलावा अन्य किसानों के विभिन्न कृषि यंत्रों के आवेदनों का ड्रा ऑनलाइन माध्यम से 3 सितंबर को जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा निकाला गया है। उन्होंने कहा कि कुल 833 मशीनों के लिए किसानों का चयन किया गया है जिसमें 39 बेलिंग मशीन, 09 ट्रैक्टर माउन्टीड लोडर, 03 स्वचालित रीपर-कम बाईन्डर, 02 ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन, 50 स्ट्रा-रेक, 73 पैडी स्ट्रा-चोपर/मल्वर, 443 सुपर सीडर, 06 स्मार्ट सीडर, 04 हैप्पी सीडर, 33 रिर्वसीबल एम0बी0 प्लो, 04 सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, 03 कॉप रीपर, 01 सरफेस सीडर, 04 स्पेटिकल जीरो टिल ड्रिल, 47 जीरो ड्रिल, 112 शर्व-मास्टर/रोटरी स्लेशर है।
कृषि विभाग द्वारा बेलर मशीन के लिए चयनित सभी सामान्य व अनुसूचित जाति के किसानों को हे-रेक एवं शर्व-मास्टर/रोटरी स्लैशर लेने की अनुमति प्रदान की गई है। ड्रा में सफल किसानों की सूचियां सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में लगा दी गई है। चयनित किसान अपने दस्तावेज आवेदन प्रिंट, पैन कार्ड, फैमिली आईडी, ट्रैक्टर की वैलिड आरसी, फसल ब्यौरा की प्रति, पोर्टल पर अपलोड किया गया स्वयं घोषणा पत्र की स्वयं हस्ताक्षरित प्रतियां सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में वेरिफिकेशन के लिए 8 सितंबर प्रात: 11 बजे तक जमा करवा सकते है।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पिछले 3 वर्षों में मशीन पर अनुदान का लाभ प्राप्त किया है ऐसे आवेदकों के आवेदन रद्द माने जांएगे। दस्तावेजों के जांच के उपरांत योग्य किसानों को मशीनों की खरीद हेतु ऑनलाईन परमिट जारी किए जाएंगे। किसान ऑनलाइन परमिट प्राप्त करके 25 सिंतबर 2025 तक अपनी मशीन विभाग द्वारा अनुमोदित निर्माताओं/डीलरो से खरीद कर अपने बिल, ई-वे बिल व फोटो इत्यादि पोर्टल पर अपलोड करवाएंगे।







