चंडीगढ़ नगर निगम प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाने और अनुशासन बनाए रखने के लिए एनफोर्समेंट विंग को और मजबूत किया है। इसके तहत निगम आयुक्त अमित कुमार, आईएएस ने 8 अधिकारियों को सब-इंस्पेक्टर (एनफोर्समेंट ) का चार्ज सौंपा है। यह आदेश पंजाब म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट, 1976 की धारा 44 (n), 323 और 415 के अंतर्गत दिए गए अधिकारों के तहत जारी किए गए हैं।
जिन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, उनमें संजय राणा ( सीनियरअसिस्टेंट , पब्लिक हेल्थ ), सतिंदर सिंह (सीनियर असिस्टेंट , कॉलोनी ब्रांच ), सिमरनदीप सिंह (जे ई, पब्लिक हेल्थ ), बलराज सिंह (ड्राफ्ट्समैन ), रवि कुमार भारती (सेनेटरी इंस्पेक्टर , एमऔएच ),लोकेश यादव (सेनेटरी इंस्पेक्टर , एमऔएच ), कपिल किसाना (एलएफएम , फायर विंग ) और रघुबीर सिंह (फायरमैन , फायर विंग ) शामिल हैं। अब ये सभी अधिकारी एनफोर्समेंट विंग में अपनी सेवाएं देंगे।
इन अधिकारियों की ड्यूटी में सड़कों और बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाना, सार्वजनिक स्थानों की निगरानी और निगम द्वारा दिए गए अन्य विशेष कार्य शामिल होंगे। साथ ही इन्हें संबंधित ब्रांच ऑफिसर, जैसे स्पेशल सीएमसी , एएसएमसी और ज्वाइंट सीएमसी को समय-समय पर रिपोर्ट भेजनी होगी।
नगर निगम की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्तियां अस्थायी आधार पर की गई हैं और इन्हें किसी भी समय बिना नोटिस के बदला जा सकता है। साथ ही इस नियुक्ति से अधिकारियों को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय
लाभ या स्थायी पद पर नियुक्ति का अधिकार नहीं मिलेगा।
यह कदम शहर में तेजी से बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्था पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नगर निगम प्रशासन का मानना है कि एनफोर्समेंट विंग को अतिरिक्त मानव संसाधन मिलने से अब अतिक्रमण विरोधी
मुहिम और अधिक प्रभावी ढंग से चल पाएगी।







