Sunday, November 9, 2025

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में प्रधान पद पर एबीवीपी के गौरव वीर सोहल ने जीत दर्ज की

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में भारी बारिश के बीच आज छात्रसंघ के कई पदों के लिए चुनाव हुए। हजारों छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रेजिडेंट पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में रहे। कैंपस का माहौल राजनीतिक रंग में डूबा रहा।
पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाले गौरव वीर सोहल ने बताया यह मेरे अकेले की जीत नहीं पूरी पार्टी की जीत है और पंजाब यूनिवर्सिटी में जो भी स्टूडेंट से वादे किए थे उनका पूरा किया जाएगा। जैसे हर साल स्टूडेंट की फीस बढ़ाने का मुद्दा स्टूडेंट को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिलता था।
जॉइंट सेक्रेटरी पद पर मोहित मंडराना ने अपनी जीत दर्ज की है उनका कहना है मैं पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का तहत दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे जॉइंट सेक्रेटरी के लिए मौका दिया और मैं पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए पूरे साल काम करूंगा
साथ पार्टी के अश्मित सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी से जीत दर्ज की उनका कहना है पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को उनकी तरफ से जो वादे किए गए थे उनका पूरा किया जाएगा
सोपू पार्टी से विजेता घोषित हुए अभिषेक डागर ने बताया कि यह पूरी पार्टी की जीत है और मैं अपनी पूरी पार्टी के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी में खरा उतरूंगा और जो भी विद्यार्थियों से वादे किए हैं उनको जल्द ही पूरा किया जाएगा
सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी को पुलिस छावनी बना दिया गया था। कैंपस में 11 डीएसपी, 10 एसएचओ, 10 इंस्पेक्टर, 9 चौकी इंचार्ज और 988 पुलिसकर्मी तैनात रहे। चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करती रहीं। हालांकि, गेट पर तैनात पुलिस बल के कारण आसपास ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही और लोग फंसे रहे।
कैंपस में दिनभर छात्र नेता छाता लेकर विभागों के बाहर खड़े होकर वोट मांगते नजर आए। चूंकि पंजाब यूनिवर्सिटी को चुनाव के समय संवेदनशील माना जाता है, इसलिए प्रशासन और छात्र संगठन दोनों ही पूरी तरह सतर्क और सक्रिय दिखे।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org