बरवाला और रायपुररानी क्षेत्र में बुधवार को हुई तेज बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन गई है, जिससे आम जनता के साथ-साथ खेती-बाड़ी और आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खासकर बंदर घाटी की मुख्य सड़क बारिश के कारण टूट गई है, जिससे यातायात बाधित हो गया है और आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। इस सड़क के टूटने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क मुश्किल हो गया है। साथ ही नटवाल गांव में डांगरी नदी का पानी बढ़ जाने से लगभग 25 एकड़ खेती की फसल पानी में डूब गई है। इससे स्थानीय किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। किसानों ने अपनी फसल के जलभराव से हुई तबाही को लेकर चिंता जताई है और राहत कार्यों की मांग की है ताकि उनका नुकसान कम किया जा सके। हालांकि, बारिश का कहर केवल खेती तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कई गांवों में मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बतौड़ गांव में एक मकान पूरी तरह प्रभावित हुआ है, वहीं खटौली और समानवा गांवों में भी मकानों को पानी से नुकसान पहुंचा है। प्राइमरी स्कूल की इमारत में भी पानी भरने की वजह से गिरने का खतरा बढ़ गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की संभावना है। मौली गांव के अंडरपास में भी भारी जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित राहत कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बरवाला के बीडीपीओ, सिंचाई विभाग के एसडीओ कुलदीप राघव, रायपुररानी के बीडीपीओ और नायब तहसीलदार भी उनके साथ मौजूद थे।







