Friday, November 7, 2025

चंडीगढ़ ईडब्ल्यूएस कॉलोनीवासियों का गुस्सा, विकास कार्यों की अनदेखी पर उठी आवाज

चंडीगढ़: वार्ड नंबर 26 सेक्टर 38 वेस्ट की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के निवासी पार्षद साहब से नाराज़ हैं और उन्होंने एक लिखित शिकायत के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया है। निवासियों ने कहा कि पार्षद के चार साल के कार्यकाल में, जिनमें से एक साल उन्होंने मेयर पद पर बिताया, कॉलोनी में कोई विकास कार्य नहीं हुआ।

निवासियों का कहना है कि कॉलोनी की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। सड़कों पर गंदे नाले का पानी बहता रहता है, फुटपाथ टूटी हुई हैं और पार्कों में बच्चों के खेलने की जगह घास और कचरे से भर गई है। सफाई व्यवस्था बेहद खराब है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। रात के समय स्ट्रीट लाइट न होने से चोरी और वारदातें बढ़ रही हैं।

- Advertisement -

इसके अलावा कॉलोनीवासियों ने गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिलकर आ रहा है, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को पैदल चलने में भी डर लगता है। ऐसे हालात में लोग मजबूरन विरोध की तैयारी कर रहे हैं।

निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर एक महीने के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे, पुतला दहन करेंगे और मजबूरी में नग्न प्रदर्शन तक करेंगे। इस पर हस्ताक्षर करने वालों में अमित अटवाल, स्वराज लोहोट, विनोद गोगलिया, मनोज बेनीवाल, कुलदीप बिड़ला, सचिन मकवाना, ऋषि मास्टर, जोगी और सुमित कुमार शामिल हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org