पंचकूला: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया अपनी धर्मपत्नी अनिता कटारिया के साथ पंचकूला सेक्टर-17 स्थित एसएस जैन स्थानक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सातवें प्रयूषण पर्व पर उत्तर भारतीय प्रवर्तक आशीष मुनि के प्रवचन सुने और नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने ‘तपो निधि’ नामक पुस्तक का भी विमोचन किया।
राज्यपाल ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने जीवनभर सत्य और अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने आपसी भाईचारे, पशुबलि और जातिगत भेदभाव से दूर रहकर समाज में प्रेम और समानता का वातावरण बनाने की प्रेरणा दी। उनका जीवन हर पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है।
उन्होंने कहा कि महावीर स्वामी के आदर्श और शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और इन्हें जीवन में अपनाना हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि वे जो कुछ भी हैं, अपने माता-पिता के संस्कारों और गुरुजनों की शिक्षा के कारण हैं। गुरु का सम्मान हर किसी के जीवन में सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने आशीष मुनि के प्रवचनों को सुनना अपने लिए सौभाग्य बताया और कहा कि मनुष्य अगर ठान ले तो बड़ी से बड़ी कठिनाई पर विजय पा सकता है।
इस मौके पर एसएस जैन सभा के पदाधिकारियों ने राज्यपाल और उनकी धर्मपत्नी को शॉल और पटका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हरियाणा जैन महासभा के प्रधान जे.पी. जैन, एसएस जैन महासभा सेक्टर-17 के प्रधान एस.एन. जैन, महासचिव नंदीवर्धन जैन, संरक्षक नेम ओसवाल, जयपाल जैन, महिला मंडल की प्रधान कविता जैन, उप प्रधान शुभकिरण समेत बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग और श्रद्धालु उपस्थित रहे।







