पंचकूला: अग्रवाल समाज पंचकूला की बैठक सोमवार शाम अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई और इसकी अध्यक्षता कन्वीनर अमित जिंदल ने की। इसमें अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई, जो 19 से 22 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा।
बैठक में 21 सितंबर को होने वाली भव्य शोभायात्रा पर विशेष मंथन हुआ। इस दौरान शोभायात्रा का रूट, महिला शक्ति के लिए साड़ियां, पुरुषों के लिए जैकेट और अन्य व्यवस्थाओं पर विचार किया गया। सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए ताकि शोभायात्रा को और भव्य बनाया जा सके। बैठक का माहौल सकारात्मक और उत्साहपूर्ण रहा।
इसके अलावा, कन्वीनर अमित जिंदल ने बताया कि महोत्सव के दौरान 20 सितंबर को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में एक महा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए जल्द ही एक और बैठक बुलाई जाएगी।
इस मौके पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारी और महिला शक्ति की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। बैठक में बृज लाल गर्ग, कुसुम गुप्ता, मुकेश सिंगला, एडवोकेट संजय जैन, अनिल गोयल, विक्की जिंदल, मनोज अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र गोयल समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे। महिला शक्ति से सुनीता गोयल, सीमा गोयल, कमलेश बसल, पूजा जिंदल, साधना अग्रवाल, सविता गुप्ता, रीता सिंगला और अन्य महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।







