चंडीगढ़ दिनभर, अजीत झा: नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मनीमाजरा थाना पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने फिरोजपुर निवासी 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस अब इस केस की गहराई से जांच कर रही है, क्योंकि आरोपी के रिश्तेदारों का कनेक्शन पाकिस्तान से भी सामने आया है।
इस कार्रवाई को एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर, एसपी सिटी के.एम. प्रियंका, एसडीपीओ नॉर्थ ईस्ट विजय कुमार और थाना मनीमाजरा प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। 15 जुलाई 2025 को पुलिस ने मनीमाजरा के न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय सुशील कुमार उर्फ सुल्ली को गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के पास कच्ची पार्किंग से गिरफ्तार किया था। उसके पास से 7.32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से आगे चलकर 238 ग्राम हेरोइन, 2.22 लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल (नंबर CH01CZ7842) भी जब्त की थी। आरोपी ने खुलासा किया था कि वह हेरोइन फिरोजपुर निवासी सौरव से लाता है। पुलिस ने बैंक खातों की जांच की तो पाया कि सुशील ने कई बार नकद रकम सौरव के खाते में जमा की थी। इसके आधार पर सौरव को केस में नामजद कर लिया गया।
फिरोजपुर से हुई गिरफ्तारी:
इसके बाद 23 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने फिरोजपुर में छापेमारी कर 24 वर्षीय सौरव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 18 ग्राम हेरोइन बरामद की। 24 अगस्त को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने एक दिन का रिमांड हासिल किया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह नशा किन लोगों को सप्लाई करता था और उसके नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है। पंजाब जेल में बंद सप्लायर का खुलासा: पूछताछ के दौरान सौरव ने बताया कि उसे हेरोइन मोगा निवासी विशाल से मिलती थी, जो इस समय पंजाब की एक जेल में बंद है।
पाकिस्तान कनेक्शन भी आया सामने:
सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि सौरव ने बताया कि उसकी दादी मोहरिंदर कौर के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं और वह 3-4 बार पाकिस्तान जाकर उनसे मिल चुकी हैं। पुलिस अब इस एंगल को भी जांच में शामिल कर रही है कि कहीं नशे की सप्लाई का धागा सीमा पार से तो नहीं जुड़ा हुआ। चंडीगढ़ पुलिस अब आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक खातों की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी के संपर्क किन-किन लोगों से थे और वह हेरोइन कहां-कहां सप्लाई करता था।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ चल रही बड़ी मुहिम का अहम हिस्सा है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।







