Sunday, November 9, 2025

12वीं के छात्र ने 10वीं के विद्यार्थी पर तेजधार हथियार से हमला, सिर पर 8 टांके

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: मौलिजागरां थाना के अंतर्गत रायपुरकलां स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार दोपहर छुट्टी के बाद दो छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गंभीर हमले में बदल गया। 12वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गहरी चोटें आईं। पीड़ित के सिर पर कुल 8 टांके लगे हैं और उसे सेक्टर-6 पंचकूला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक क्लास टीचर ने पीड़ित छात्र को डिसिप्लिन ड्यूटी पर लगाया था। इस दौरान उसने 12वीं के छात्र को बाहर घूमने से रोककर क्लास में जाने के लिए कहा। इसी बात से नाराज होकर 12वीं के छात्र ने स्कूल की छुट्टी के बाद हमला कर दिया।पीड़ित छात्र का कहना है कि जब वह घर जाने के लिए ऑटो में बैठा, तभी आरोपी 10-12 लड़कों के साथ आया और उसे ऑटो से उतारकर मारपीट की। हमलावर ने तेजधार हथियार से उसके सिर पर वार किया, जिससे दो जगह गंभीर चोटें आईं। एक जगह 5 और दूसरी जगह 3 टांके लगे हैं।

- Advertisement -

शुरुआत में पीड़ित ने घरवालों से झगड़े की बात छिपाई और कहा कि वह गिर गया था। लेकिन रात 9 बजे के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे उल्टियां और चक्कर आने लगे, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान पूरी घटना का खुलासा हुआ। देर रात तक उसका सीटी स्कैन किया गया।इस वारदात ने स्कूल परिसर में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।मामले में मौलिजागरां थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी| मामले की जांच जारी है|

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org