Friday, November 7, 2025

पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल में तीन युवकों पर हुआ हमला

पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में उपचार दिन तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवकों का पहला बलटाना पंजाब में झगड़ा हुआ था और जब वह पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे थे तभी उन पर हमला कर दिया गया और गंभीर रूप से घायल कर दिया फिलहाल पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में 6 युवकों का उपचार चल रहा है और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है और पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
मामला यूं था की किसी काम से विकास, हिमांशु और मिंटू बलटाना के फाटक तक पहुंचे थे। की दर्जन भर युवकों ने तीनों पर डंडों से हमला करके फरार होंगे थे। जो अपना इलाज करवाने सेक्टर 6 हॉस्पिटल पहुंचे थे। जिनके सीर पर चोट थी। तभी उनके कुछ दोस्त उनका पता करने सेक्टर 6 हॉस्पिटल पहुंचे थे। उनके दोस्त केशव, रवि और विकास हॉस्पिटल की कैंटीन में अपने दोस्त के लिए कुछ खाने का सामान लेने गए तभी उन्हीं दर्जन हमलावरों ने घायलों के दोस्तो पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। जिस से तीनों घायल होगे। जिनका इलाज सेक्टर 6 हॉस्पिटल चल रहा है। पंचकूला पुलिस और बलटाना पुलिस दोनों मिलकर इस मामले की जांच कर रहे है।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org