Friday, November 14, 2025

पीजीआई में पहली बार आयोजित बेसिक ट्रॉमा कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न

चंडीगढ़ पीजीआई में आयोजित पहला बेसिक ट्रॉमा कोर्स आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 50 से अधिक डेलीगेट्स और देशभर से आए 20 वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। कोर्स का मुख्य आकर्षण फैकल्टी और डेलीगेट्स के बीच करीबी इंटरैक्शन रहा। लगभग हर 2-3 रेज़िडेंट्स के लिए एक विशेषज्ञ फैकल्टी मौजूद रही, जिससे व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान और गहन ज्ञान का आदान-प्रदान संभव हो सका।
वर्कशॉप्स में युवाओं को सर्जिकल स्किल्स निखारने और वास्तविक चुनौतियों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई। इंटरैक्टिव सेशंस में ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी सेटिंग्स में सामने आने वाली जटिल परिस्थितियों पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने जटिल केस स्टडीज़ साझा कर युवा सर्जनों को प्रैक्टिकल अनुभव से जोड़ने का प्रयास किया। लेक्चर्स में डेली ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा के बेसिक प्रिंसिपल्स पर जोर दिया गया ताकि रेज़िडेंट्स को ऐसा ज्ञान मिले जिसे वे सीधे अपने क्लिनिकल प्रैक्टिस में लागू कर सकें।
कोर्स के समापन पर पीजीआई निदेशक का विशेष धन्यवाद किया गया, जिन्होंने ऐसे इन-हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम को प्रोत्साहित किया। विभाग के सदस्यों और गेस्ट फैकल्टी को भी उनकी अमूल्य भागीदारी और दो दिनों तक दिए गए मार्गदर्शन के लिए सराहा गया। आयोजकों ने विश्वास जताया कि यह कोर्स भविष्य के कुशल ऑर्थोपेडिक सर्जनों को तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा, जो देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ बनेंगे।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org