चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देशानुसार “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के अंतर्गत कल शाम 5:30 बजे रामलीला ग्राउंड, विकास नगर, मौली जगरा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस जनसभा में एआईसीसी इंचार्ज एवं प्रभारी (चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश) रजनी पाटिल जी, लोकसभा सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की जी, सचिव एआईसीसी श्री विदित चौधरी जी एवं
चेतन चौहान जी शिरकत करेंगे।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह ढिल्लो, कालोनी सेल के चेयरमैन मुकेश राय,और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ चंडीगढ़ की नहीं बल्कि पूरे देश की लड़ाई है। “जनता के विश्वास को धोखा देने वाली सरकार को गद्दी पर बैठने का कोई हक नहीं है। अब कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक, हर मोर्चे पर जनता की आवाज़ बुलंद करेगी।” सभी पदाधिकारियों, अग्रिम संगठनों एवं प्रकोष्ठों के चेयरमैनों से अपील की जाती है कि वे अपने साथ अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं सहित समय पर उपस्थिति दर्ज करवाएं और इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाएं।







