रायपुररानी (देवेन्द्र सिंह): गांव गढ़ी-कोटाहा स्थित राजीव मोदी पोल्ट्री फार्म से 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने थाना रायपुररानी में शिकायत दी कि उनकी बेटी 22 अगस्त की शाम करीब 6 बजे फार्म से यह कहकर निकली कि वह परचून की दुकान जा रही है, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
जिसके बाद परिवार ने पंजाब में उनके बेटे के पोल्ट्री फार्म सहित अन्य जगहों पर भी उसकी खोज की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, लड़की के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है, जिससे उसकी लोकेशन पता लगाना मुश्किल हो रहा है। इसके बाद 23 अगस्त को लापता किशोरी के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर किशोरी की खोज शुरू कर दी है।







