Sunday, November 9, 2025

जय माता किन्नर मंदिर बापूधाम में वार्षिक महोत्सव का भव्य आगाज़

चंडीगढ़, सेक्टर-26 बापूधाम स्थित जय माता किन्नर मंदिर में 16 अगस्त से शुरू हुआ वार्षिक महोत्सव भक्तिभाव और श्रद्धा के माहौल में लगातार आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 24 अगस्त 2025 तक चलेगा। महोत्सव का शुभारंभ जन्माष्टमी पूजन से हुआ। 17 अगस्त को नगर खेडा का श्रृंगार एवं पूजन, शाम को गुग्गा नवमी पूजन और 18 अगस्त को शिव रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। 19 अगस्त को मंदिर चौकी, माता का भोग एवं सुंदरकांड पाठ आयोजित हुआ। वहीं 20 अगस्त को अखंड ज्योत प्रचंड, गणेश पूजन और नेझा पूजन का आयोजन किया गया।
आज 21 अगस्त को शाम 4 बजे धूना पूजन, पीर की चादर नियाज और रात 8 बजे कन्या पूजन होगा।22 अगस्त शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे शक्ति कलश, जल कलश और दूध कलश यात्रा मंडी मंदिर से निकलेगी। शाम 5:30 बजे से त्रिशूल यात्रा और अग्नि कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद रात 8:30 बजे माता का झूला उत्सव मनाया जाएगा।
23 अगस्त (शनिवार) को गुगा जाहरवीर जी का अभिषेक होगा। 24 अगस्त (रविवार) को दोपहर 3 बजे रथ यात्रा और रात 9 बजे हरियाली पूजन के साथ महोत्सव का समापन होगा। इस मौके पर श्री श्री किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी विशेष रूप से पधार रही हैं। किन्नर डेरा बापूधाम की प्रमुख पुजारिन मां कमलीनन्द गिरी जी ने बताया कि भक्तगणों के लिए 11 दिनों तक सुबह-शाम लंगर सेवा का प्रबंध किया गया है। हजारों श्रद्धालु इस महोत्सव में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org