Friday, November 14, 2025

मौलिजागरां इलाके में पुलिस का ख़ौफ़ खत्म, 48 घंटे में तीन स्नैन्चिंग की वारदात 

चंडीगढ़ दिनभर, अजीत झा: शहर में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 48 घंटों में मौलिजागरां थाना के अंतर्गत इलाके में स्नैचिंग, लूट और जानलेवा हमले की तीन बड़ी घटनाओं ने पुलिस की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन वारदातों ने न केवल लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाई है बल्कि इलाके में दहशत का माहौल भी पैदा कर दिया है।

- Advertisement -

पहला मामला: हल्लोमाजरा लाइट के पास युवक पर जानलेवा हमला

सोमवार देर रात हल्लोमाजरा लाइट से करीब 150 मीटर की दूरी पर 45 वर्षीय संजीत पर अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमला इतना भीषण था कि संजीत मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।सूचना पाकर पीसीआर टीम तुरंत मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल संजीत को जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही नॉर्थ ईस्ट डीएसपी विजय कुमार, साउथ डीएसपी जसविंदर सिंह, थाना प्रभारी हरिओम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल की गहन जांच की। मौलिजागरां पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की हैं| पुलिस का कहना आरोपी जल्द होंगे पुलिस गिरफ्त में| मामले की जांच जारी|

दूसरा मामला: मौलिजागरां विकास नगर में रविवार को दिनदहाड़े युवक से 12 हजार की स्नैचिंग

रविवार शाम मौलिजागरां विकास नगर बस स्टॉप अंडरब्रिज के पास दिनदहाड़े 2-3 अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय निवासी शिव शंकर गुप्ता से 12 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि बदमाश चाकू की नोक पर जेब से नकदी निकालकर फरार हो गए। उसने शोर भी मचाया लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

सूचना पर मौलिजागरां थाना प्रभारी हरिओम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। एफआईआर नंबर 86 धारा 309(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू हो गया है।

तीसरा मामला: मखनमाजरा लाइट पॉइंट पर ऑटो चालक से लूट और मारपीट

रविवार रात करीब 9:48 बजे ऑटो चालक राम मिलन (निवासी मकान नंबर 216, हैल्लोमाजरा) सवारी छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान जंगल बाला पुल के पास तीन युवक मोटरसाइकिल (नंबर CHO/CR 9669) पर आए और उसका ऑटो रोक लिया।

आरोपियों ने चाकू दिखाकर धमकाया और जब राम मिलन ने विरोध किया तो उन्होंने शराब की बोतल से उसके सिर और नाक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राम मिलन खून से लथपथ हो गया और आरोपी उसकी करीब 1200 रुपये की दिनभर की कमाई लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित राम मिलन ने बताया कि डर के कारण उसने तुरंत पुलिस को कॉल नहीं किया और एक परिचित संजय सिंह की मदद से प्राथमिक उपचार करवाया। बाद में उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। राम मिलन का कहना है कि वह आरोपियों को देखकर पहचान सकता है।

लगातार शहर में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर चंडीगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष शशि शंकर तिवारी ने पुलिस पर तंज कसते हुए कहा शहर में चोरी और स्नैचिंग अब आम हो चुकी हैं। पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए ताक अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ दिखे और तीनो स्नैन्चिंग मामले में जल्द टीम गठित कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजे| वही तिवारी ने यह भी कहा की एरिया में ई रिक्शा भी चोरी हो रही हैं पर पुलिस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कर रही जिससे ई रिक्शा चोरो का गिरोह लगातार एरिया में सक्रिय होता जा रहा हैं| शहर की एसएसपी कंवरदीप कौर से मांग की एरिया में पुलिस गस्त को बढ़ाया जाये|

पुलिस की कार्रवाई और लोगों में डर

लगातार तीन वारदातों से इलाके के लोग सहमे हुए हैं और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है और पुलिस गश्त न के बराबर है।

मौलिजागरां थाना प्रभारी हरिओम ने कहा सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org