चंडीगढ़: शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। 15 अगस्त को मलोया ईडब्लूएस कॉलोनी के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मलोया निवासी शिकायतकर्ता राजा राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोटा नाम के युवक ने उस पर चाकू से वार किया। हमले के बाद घायल अवस्था में उसे जीएमएसएच-16 में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया| सूत्रों की माने तो जख़्मी युवक की हालात स्थिर बताई जा रही हैं|
थाना मलोया पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर नंबर 104, धारा 115(2), 126(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच जारी है।







