पंचकूला: आगामी महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव को भव्यता से मनाने के लिए अग्रवाल समाज पंचकूला की महत्वपूर्ण बैठक रविवार शाम अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कन्वीनर अमित जिंदल ने की। इसमें समाज के वरिष्ठजनों और सदस्यों ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की और आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महोत्सव 19 से 22 सितंबर तक चार दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 19 सितंबर को अग्रसेन चौक पर हवन और ध्वजारोहण से होगी। इसके बाद महिला विंग की ओर से ड्रॉइंग प्रतियोगिता और देशभक्ति व महाराजा अग्रसेन के जीवन से जुड़े प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 20 सितंबर को महारक्तदान शिविर, 21 सितंबर को विशाल शोभायात्रा और 22 सितंबर को अग्रविभूति सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
अमित जिंदल ने बताया कि महोत्सव के दौरान पूरे पंचकूला को दीपावली की तरह सजाया जाएगा। शहरभर में भव्य लाइटिंग की जाएगी और समाज के सभी सदस्य तन-मन-धन से आयोजन में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न समितियां कार्यक्रम की रूपरेखा, सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अतिथियों के स्वागत जैसे कार्यों को संभालेंगी।
बैठक में यह भी तय हुआ कि महोत्सव के दौरान समाज के सभी पुरुष और महिलाएं निर्धारित ड्रेस कोड पहनेंगे, जिससे समारोह की शोभा और अधिक बढ़ेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद रहे और आयोजन को यादगार बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।







