रायपुर रानी (देवेन्द्र सिंह): सीएचसी रायपुर रानी के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव गोयल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बंगाला बस्ती और बीपीएल कॉलोनी में फीवर सर्वे अभियान का आयोजन किया। अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम ने मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान की और सोर्स रिडक्शन गतिविधियाँ कीं। इसके तहत, टीम ने फीवर के मरीजों की रक्त पट्टिकाएं बनाईं और लार्वा पॉजिटिव पाए गए घरों को नोटिस जारी किए।
साथ ही, बस्ती में पानी के ओटी भी किए गए। स्वास्थ्य टीम ने बस्तीवासियों को मच्छर जनित बीमारियों से बचने के कारगर उपायों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मच्छर मुख्य रूप से तब पनपते हैं जब पानी ठहरता है। जबकि सभी को यह सलाह दी गई कि वे अपने घरों के कूलर, फ्रिज, पानी की टंकी और अन्य कंटेनरों को सप्ताह में एक बार साफ करके सूखा लें, और केवल तब पानी भरें जब सब कुछ पूरी तरह से सूखा हो। साथ ही, मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की भी अपील की गई।
टीम ने यह भी बताया कि अगर घर के आसपास पानी इकट्ठा हो, तो उसमें काला तेल या मिट्टी का तेल डालकर उसे नष्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही, बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से इलाज करवाने की सलाह दी गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दोनों बस्तियों में 9 समूह बैठकों का आयोजन किया, जिसमें डेंगू और मलेरिया से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए। इस अभियान में स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, प्रेम चंद, अंजार अहमद, सुनील कुमार, विनोद कुमार और सभी डीबीसी सदस्य भी उपस्थित थे।







