पंचकूला: सेक्टर-16 के गांव बुडनपुर में देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि युवकों ने गांव में खड़े करीब 30 से 35 ऑटो के शीशे तोड़ दिए। इसके साथ ही दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं, हमलावरों ने आंगनवाड़ी बिल्डिंग के शीशे और दुकानों पर लगे कई सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले।

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना रात करीब 3 बजे की है। अचानक आई युवकों की टोली ने गांव में खड़े वाहनों को निशाना बनाया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। करीब 10 से 12 दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे पूरी घटना रिकॉर्ड नहीं हो पाई। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि ये युवक चंडीगढ़ के मौली जागरण इलाके से दाखिल हुए थे। वहां भी उन्होंने आधा दर्जन ऑटो के शीशे तोड़े और फिर बुडनपुर पहुंचकर उत्पात मचाया। सीसीटीवी कैमरों और वाहनों को नुकसान पहुंचाने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

गांव के चश्मदीद बिट्टू ने बताया कि दिवाली के समय भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे। उन्होंने आशंका जताई कि इस बार भी वही युवक शामिल हैं, जो राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी और मौली जागरण से आते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करे।







