Sunday, November 9, 2025

चंडीगढ़ पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ तीन किए गिरफ्तार, 6 दिन का लिया रिमांड

चंडीगढ़: पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से करीब 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क के तार सीमा पार से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई की शुरुआत आरोपी पूजा की गिरफ्तारी से हुई। पूछताछ में पूजा ने बताया कि वह हेरोइन समीर नाम के व्यक्ति से खरीदती थी, जो सेक्टर 25, चंडीगढ़ में रहता है। समीर की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश कर 6 दिन का रिमांड लिया गया। रिमांड के दौरान समीर ने खुलासा किया कि वह नशा जुनैद नामक युवक से खरीदता है, जो उसी इलाके में रहता है।

- Advertisement -

समीर की निशानदेही पर पुलिस ने जुनैद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जुनैद ने बताया कि वह हेरोइन पंजाब के अमृतसर निवासी निहाल सिंह से मंगवाता है। इसके बाद पुलिस टीम ने अमृतसर में दबिश देकर निहाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि निहाल सिंह बॉर्डर पार से हेरोइन मंगवाने में शामिल है। फिलहाल इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच जारी है। वहीं सूत्रों के मुताबिक समीर की कस्टडी के दौरान उसे चोट आई है, लेकिन क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने इसे पुरानी चोट बताकर नकार दिया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org