Friday, November 7, 2025

जीरकपुर के वार्ड न. 27 में खुले पड़े बिजली के मीटर बॉक्स, खंभों पर तारो के जंजाल, नीचे लटकती तारे

राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर, जीरकपुर: जीरकपुर के वार्ड न. 27 में खुले पड़े बिजली के बॉक्स और नंगी बिजली की तारें एक बड़ा खतरा बन गई हैं। ये खुले पड़े बिजली के बॉक्स और नंगी तारें कभी भी बड़ा हादसा कर सकती हैं और जान-माल की हानि का कारण बन सकती हैं।
वार्ड 27 में सभी जगह वह चाहे शिवालिक विहार हो या शिवा एनक्लेव या AKS सब जगह एक जैसा ही हाल है। बिजली के खंभे पर तारो के जंजाल बने हुए हैं और उन्हीं खंभों पर तारे नीचे लटक रही है। वार्ड के निवासियों ने कई बार बिजली विभाग को इस समस्या के बारे में सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। हमें डर है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
समाज सेवक योगेश अरोड़ा ने कहा कि हम बिजली विभाग से अनुरोध करते हैं कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें और खुले पड़े बिजली के बॉक्सों को ढकें और नंगी बिजली की तारों को बदलें। शिवालिक विहार में कई जगह बिजली के खम्बे टूटने के कगार पर है।
कभी भी कोई हादसा हो सकता है, हमें उम्मीद है कि बिजली विभाग इस समस्या को गंभीरता से लेगा और जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा। पहले भी कई बार खबरें प्रकाशित की जा चुकी है पर लगता है कि बिजली विभाग किसी हादसे के इंतज़ार में है जो यह ठीक कराने की जगह पर चुप्पी साधे बैठे हैं।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org