Wednesday, August 13, 2025

पंचकूला में 6 अवैध कट बंद, सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में सुधार की कवायद

पंचकूला: पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देश पर पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने शहर में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के संज्ञान में आया कि कुछ स्थानों पर वाहन चालक अवैध कट का उपयोग कर रॉन्ग साइड से आ-जा रहे हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और हादसों की संभावना बढ़ रही है।

इस पर सूरजपुर यातायात प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परशुराम चौक से रेलवे क्रॉसिंग कट और बेलाविस्टा चौक से पुलिस हेडक्वार्टर कट के बीच स्थित कुल 6 अवैध कटों को सीमेंटेड डिवाइडर लगाकर स्थायी रूप से बंद कर दिया। पुलिस ने सुनिश्चित किया कि ये कट इस प्रकार बंद किए जाएं कि भविष्य में भी किसी वाहन चालक द्वारा इनका दुरुपयोग न हो सके।

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार, कई वाहन चालक शॉर्टकट लेने के लिए अवैध तरीके से सड़क पार करते थे, जिससे उनकी जान के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम को भी पत्र लिखकर शहर के सभी अवैध कटों का स्थायी समाधान करने की अपील की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, बीते सात महीनों में रॉन्ग साइड से वाहन चलाने पर 5,688 चालान और खतरनाक तरीके से यू-टर्न लेने पर 584 चालान काटे गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शॉर्टकट के लालच में नियमों की अनदेखी न करें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org