रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: रायपुररानी मेन बाजार स्थित लवली कलेक्शन के संचालक लवली सिंह पुत्र बरखा राम ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक ग्राहक का खोया हुआ 2.5 ग्राम वजन का सोने का टोपस लौटाकर क्षेत्र में सराहना बटोरी है। जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त को शाम के समय गढ़ी-कोटाहा निवासी खुशी पत्नी मोहित लवली सिंह की दुकान से सामान खरीदने आई थीं। खरीदारी के दौरान उनका सोने का टोपस गलती से दुकान के फर्श पर गिर गया, लेकिन उन्हें इसका तुरंत पता नहीं चल पाया।
हालांकि, जब लवली सिंह अपनी दुकान की सफ़ाई कर रहे थे, तब उन्हें टोपस मिला। उन्होंने बिना देर किए इसे सुरक्षित रखा और 10 अगस्त को खुशी के परिवार से संपर्क कर वह गहना लौटा दिया। लवली सिंह ने बताया कि ईमानदारी मेरे लिए सबसे बड़ा धन है। ग्राहक का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है और उसे बनाए रखना मेरा धर्म। उनकी बातों से स्पष्ट था कि उनके लिए ये सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी थी। वहीं, यह खबर सुनते ही स्थानीय लोग और व्यापारी उनके इस नेक काम की खुले दिल से तारीफ करने लगे। जबकि कई ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे लोग ही समाज में भरोसा और मानवता की मशाल जलाए रखते हैं।