राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर, जीरकपुर: जीरकपुर में देखा जाए तो बरसात के समय हर गली मोहल्ले में पानी भर जाता है और जिससे लोगों के घरों से बाहर निकलना दुर्भ हो जाता है। जीरकपुर के शिवालिक विहार में तेज बरसात के चलते हर गली मोहल्ले में पानी तीन तीन फुट जमा हो गया था जिसके बाद शिवालिक विहार वार्ड नंबर 27 के पार्षद को एक्शन मोड में देखा गया। जी हां पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू तुरंत सड़को पर ज्यादा जलभराव को देखते हुए कर्मचारी बुलाकर खुद पानी में खड़े होकर सभी सीवरेज के नाले खुलवाए और पानी निकलवाया। उन्होंने बताया कि सड़को पर पानी भरने की वजह से दो पहिया वाहन चालक और पैदल चल रहे राहगीर कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं जिसके चलते वह एक्शन मोड में नजर आगे और तुरंत कर्मचारी बुलाकर पानी निकलवाया। शिवालिक विहार और उसके आसपास मार्किट के दुकानदारों ने पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू के तहदिल से धन्यवाद किया और कहा कि यह हमारे वार्ड की पार्षद नहीं बल्कि बेटी है जो वार्ड के हर सुख दुख में शामिल होते हैं।

जीरकपुर के पभात से जो सड़क का लेवल शिवालिक विहार में आ रहा है वो काफी निचा है जिसकी वजहवास शिवालिक विहार और उसके अंतर्गत लगते क्षेत्रों में पानी ज्यादा भर जाता है। उन्होंने कहा कि जीरकपुर गोडाउन क्षेत्र से जो पाइपलाइन आ रही है वह शिवालिक विहार से होते हुए मेन पटियाला हाइवे पर जाती है जिसका नुकसान शिवालिक विहार के लोगों को भुगतना पड़ता है।
रेनू नेहरू, पार्षद वार्ड नंबर 27, जीरकपुर
समाजसेवी पवन नेहरू, जीरकपुर