चंडीगढ़: एडवोकेट पुनीत छाबड़ा ने एडवोकेट धीरज कुमार और एडवोकेट अखिल सिंह के साथ चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की से मुलाकात की। इस बैठक में चंडीगढ़ के नागरिकों द्वारा सामना की जा रही विभिन्न गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
एडवोकेट पुनीत छाबड़ा ने नागरिकों से प्राप्त जमीनी स्तर की समस्याएं सामने रखीं और जनहित से जुड़े कानूनी व नागरिक मुद्दों पर संवाद किया। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि इन चुनौतियों का समाधान समन्वित प्रयास, कानूनी जागरूकता और नीति-आधारित पहलों के माध्यम से संभव है।
एच.एस. लक्की ने जनहित के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनकल्याण के लिए एडवोकेट्स और जनप्रतिनिधियों के बीच निरंतर संवाद और सहयोग आवश्यक है, ताकि शहर के लोगों को राहत मिल सके। बैठक का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सभी मिलकर चंडीगढ़ की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे और बेहतर नागरिक प्रशासन सुनिश्चित करेंगे।