पंचकूला: पंचकूला जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कौशल्या डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया, जिसके चलते प्रशासन ने आज डैम के फ्लड गेट खोल दिए। इसके चलते घग्घर नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया है। पहाड़ी क्षेत्र मोरनी और हिमाचल सीमा से आ रहा पानी भी नदियों में बहाव को तेज कर रहा है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया ने बताया कि लगातार बारिश से नदी-नालों में पानी का बहाव तेज है और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी को भी नदी या नालों में उतरने की इजाजत नहीं है और लोगों को चेताया गया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही एक कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है, जिससे आपात स्थिति में संपर्क किया जा सके।
प्रशासन की ओर से नदी-नालों के आसपास के रिहायशी क्षेत्रों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि कुछ लोगों को नदी किनारे जाते देखा गया, जिन्हें वहां से हटाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी गाड़ियां भी नदी या नाले के पास न खड़ी करें और पूरी तरह से सतर्क रहें।
चंद्रकांत कटारिया ने बताया कि वर्ष 2023 में भी घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ने से भारी नुकसान हुआ था, इसलिए इस बार कोई चूक नहीं बरती जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।