Wednesday, August 13, 2025

जमीन धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 32.50 लाख रिकवर व पांच लग्जरी गाड़ियां भी बरामद

मोहाली: पंजाब की मोहाली पुलिस ने जमीन ने लोगों की जमीन को अपना बताकर बेचने वाली गैंग के पांच मेंबरों को दबोचा है। आरोपियों से पांच लग्जरी कारें और 32.50 लाख रुपए रिकवर किए है। आरोपियों के खिलाफ खरड़ में केस दर्ज किया है। मोहाली के SP देहाती मनप्रीत सिंह ने यह जानकारी दी है।

खरड़ के एक व्यक्ति को इस गैंग ने शिकार बनाया था। व्यक्ति से जमीन के नाम पर 50 लाख की ठगी हुई थी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। जब पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बड़े शातिर लोगों का गैंग है। जिन पर पहले ही 15 से 16 एफआईआर दर्ज हैं।

- Advertisement -

इस तरीके से ठगी करते थे आरोपी:

पुलिस मुताबिक यह आरोपी उन लोगों की तलाश में रहते थे, जो कि जमीन खरीदने की तलाश में होते थे। जिस एरिया में व्यक्ति जिन लेना चाहता था। उस एरिया में शातिर तरीके से व्यक्ति को लेकर जाते थे। वहां पर अपने आदमी खड़ा कर जमीन दिखा देते थे।

खुद ही फर्जी तरीके से जमीन के दस्तावेज तैयार करते थे। साथ ही ब्याना रकम लेकर ही ठगी कर लेते थे। इन पर संदेह न हो ऐसे में यह शानदार कारों में चलते थे। आरोपियों में अवतार सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव दयालपुर, थाना जीरकपुर, वर्तमान में किरायेदार मकान नं. 661, सत्ते माजरा कॉलोनी, खरड़, जिला एसएएस नगर (फर्जी नाम बहादुर सिंह), जगदीश कुमार पुत्र सेवा राम निवासी गांव कल्हेड़ी, थाना सिटी मोरिंडा, जिला रोपड़ (फर्जी नाम जीत सिंह), जगतार सिंह उर्फ सतनाम सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव बदेशां कलां, तहसील खमाणों, जिला फतेहगढ़ साहिब, वर्तमान में निवासी सुंदर नगर, वार्ड नं. 6, पुलिस स्टेशन सिटी मोरिंडा, रोपड़, भूपेश मेहता पुत्र अविनाश मेहता निवासी मकान नं. 186, वार्ड नं. 2, मोरिंडा, जिला रोपड़, गुरबाज सिंह उर्फ गुरभेज सिंह निवासी गांव पपराली, थाना सिंह भगवंतपुर, जिला रोपड़, मंगा सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी गांव लुहार माजरा कलां, जिला फतेहगढ़ साहिब, कुलविंदर सिंह उर्फ काली पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव लुहार माजरा कलां, जिला फतेहगढ़ साहिब (गिरफ्तारी लंबित) शामिल है। उनके खिलाफ पहले भी 12 मामले दर्ज हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org