मोहाली जिले में पिछले लंबे वर्षो से मोहाली पुलिस और प्रशासन से एक ही मांग की जा रही है कि मोहाली -खरड में नकली किन्नरों का अत्याचार लगातार बढता जा रहा है और किराए पर नकली किन्नर अपने चेले ला कर मेरे और मेरे चेलों को जानलेवा हमला करवा रहे हैं और मुझे मेरे ही इलाके में बधाई लेने से रोका जा रहा है, इतना ही नहीं अभी हाल में उनका चेला उनके ही इलाके में बधाई लेने गया था कि नकली किन्नर बने पूजा उर्फ शाकिर ने और उसके अन्य चेलों ने जानलेवा हमला करके उसके साथ मारपीट की।
इतना ही नहीं हमलावरों ने उसे और उसके गुरू ज्योति महंत को जाने से मारने की धमकियां भी दी जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई और डाक्टर की रिपोर्ट के बाद कई धाराओं के तहत पूजा महंत, तुलसी, जसनूर, काजल जटटी के खिलाफ थाना सिटी खरड में 5 जुलाई 2025 को हमलावरों के खिलाफ 115 (2), 126 (2),1351 (2),117,109, 61 (2),191 (3),190, बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन हैरानी की बात है कि इतने संगीन मामले दर्ज होने के बाद भी अभी तक हमलावरो को गिरफतार नहीं किया गया और उनकी ओर से लगातार चेलों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। उपरोक्त जानकारी आज मोहाली में आयोजित एक प्रैस कान्फ्रेंस के जरिए मीडिया के एक बडे समूह को संबोधित करते हुए दी।
मुंडी खरड की रहने वाली एवम समाज के कार्यो में हिस्सा लेने वाली ज्योति महंत चेला रन सिंह ने बताया कि नकली किन्नर बने पूजा महंत के अत्याचारों के खिलाफ लगातार समय-समय पर मोहाली लोकल पुलिस को लिखित में शिकायत दी जाती रही है, लेकिन पुलिस उसके खिलाफ विभिन्न अपराधों में सिर्फ मामले दर्ज करने तक सीमित है और उसके खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाही नहीं की गई। ज्योति महंत ने आरोप लगाया िक वह हाल की जानलेवा हमले वाली शिकायत को लेकर मोहाली रोपड रेंज के डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर से भी मुलाकात की, लेकिन डीआईजी की ओर से मामले पर गंभीरता नहीं दिखाया, जिसका बाद मंें उनको पता चला कि हमला करने वाले ही उल्टा कह रहे हैं कि जितनी मर्जी सिफारिश लगा लो डीआइजी से हमारी सीधी है कुछ होने वाला नहीं है।
ज्योति महंत और उनकी टीम के सदस्यों ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब उनहोंने देखा कि लोकल मोहाली पुलिस और यहां तक ही डीआइजी हरचरन सिंह भुल्लर उनके मामले पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, उल्टा हमलावरों की ही सुनी जा रही है तो उनहोंने मामले की शिकायत बीओआइ ब्यूरों आफ इंवेस्टीगेशन पंजाब से लिखित में शिकायत की है। ज्योति महंत ने कहा कि उनको और उनकी टीम को पूरा आस है कि बीओआइ से उनको जरूर इंसाफ मिलेगा और नकली किन्नर पूजा महंत पर कानूनी कार्रवाही जरूर होगी।
ज्योति महंत ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी ओर से वर्षो से नकली किन्नर पूजा महंत के बारे में जांच करवाने की मांग की जा रही है और उनके चेलों के बारे में ताकि लोगों के साथ-साथ मोहाली प्रशासन को भी पता लगेगा कि असली और नकली किन्नर कौन है, लेकिन मामले की गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिसके चलते आए दिन पूजा के अत्याचार बढते जा रहे हैं। ज्योति महंत ने कहा कि वह एक मामले में पूजा के अत्याचारों में सरकारी गवाह हैं जिसके चलते वह उनको गवाही से हटने का दवाब डालता है और आए दिन किसी न किसी तरह के अपराधिक गतिविधियां करके जाने से मारने की धमकियां और चेलों पर जानलेवा हमला कर रहा है। उन्होंने बताया कि एक नहीं पूजा महंत के खिलाफ उनकी ओर से दी गई शिकायतों पर दर्जनों मामले खरड-मुल्लांपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाही नहीं कर रही है।
मामले की जांच को सीबीआइ से करवाने की मांग:
मोहाली: ज्योति महंत ने कहा कि नकली किन्नर और उसके चेलों का मैडीकल जांच की जानी चाहिए और यह तब ही संभव हो सकता है जब मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए और सीबीआइ व केन्द्र की गठित को जांच एजेंसी मामले की गंभीरता से जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा और मोहाली प्रशासन के साथ-साथ लोगों को भी पता लग जाएगा कि असली और नकली किन्नर कौन है।
मुझे इंसाफ दिलाया जाए,पूजा महंत और उसके चेलों से जान का खतरा:
मोहाली । ज्योति महंत ने मीडिया के सामने देश के प्रधामंतरी से लेकर पंजाब सीएम, डीजीपी पंजाब से इंसाफ की गुहार लगाते हुए मांग की गई कि उन्हें इंसापफ दिलाया जाए, क्योंकि पूजा महंत और उसके चेलों से उनको जान का खतरा है। ज्योति महंत ने कहा कि पूजा महंत पर दर्ज मुकदमा नंबर 62 जिस पर वह स्वंय सरकारी गवाही बनी है। इसलएि मोहाली लोकल पुलिस और डीआइजी हरचन सिंह भुल्लर की मिली भुगत करके उनको लोकल पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद नहीं।