रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: रायपुररानी थाना क्षेत्र की तरकावाला नदी में सोमवार को डूबे युवक का शव 72 घंटे बाद बुधवार को रिहोड़ नदी में तैरता हुआ मिला। शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
जबकि सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान छपरा निवासी अविनाश के रूप में हुई है। वह सोमवार को नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गया था। घटना के बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन में जुटी थी, लेकिन तेज बहाव और गहराई के चलते सफलता नहीं मिल पा रही थी।
हालांकि, बुधवार सुबह करीब 11 बजे रिहोड़ नदी में शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसे बाद में सुरक्षित बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पंचकूला भेजा गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदियों और जल स्रोतों के पास जाने से बचें और सावधानी बरतें।