Wednesday, August 13, 2025

कैट व्यापारियों के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मुलाकात, व्यापारियों के मुद्दों पर हुई चर्चा

मंजीत सहदेव, चंडीगढ़ दिनभर: कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स चंदीगढ़ इकाई के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने लोक सभा के स्पीकर ओम बिडला से मुलाक़ात की है ।उनके साथ कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के कई सदस्य भी मौजूद थे ।हरीश करके बताया कि संसद सदस्य एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में संसद में कैट के व्यापारियों के लिए एक विशेष दौरे का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर से आए लगभग 50 प्रमुख व्यापारी नेताओं को नए और पुराने संसद भवन का भ्रमण कराया गया और उन्हें संसद सत्र का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर भी मिला।

हरीश गर्ग ने कहा कि व्यापारियों को लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिड़ला ने संसद परिसर स्थित अपने मीटिंग कक्ष में संबोधित किया। अपने संबोधन में बिड़ला ने कहा कि “कैट व्यापारियों का देशव्यापी संगठन है, जो पूरे देश में व्यापारियों के लिए कार्य कर रहा है। व्यापारी और व्यापार देश की रीढ़ की हड्डी है। व्यापारी न केवल रोजगार सृजित करता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

- Advertisement -

उन्होंने  बदलते हुए आर्थिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को अपने स्तर को ऊँचा उठाना होगा। हम सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि “व्यापारियों को देश और अपने हित मे अब स्वदेशी समान बेचना और खरीदना चाहिए”। लोकसभा अध्यक्ष ने उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापार और व्यापारियों से जुड़े मुद्दों को उनके संज्ञान में लाया जाए तो वे अधिक से अधिक व्यापार से जुड़े विषयों को संसद में चर्चा के लिए लाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष ने कहा कि *”देश के व्यापारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। हम उनके ‘भारतीय सामान खरीदो और बेचो’ के आह्वान का पूर्ण समर्थन करते हैं और 10 अगस्त से पूरे देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान भारत के आर्थिक स्वाभिमान को मजबूत करेगा और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।” यह आयोजन कैट व्यापारियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा, जब पहली बार व्यापारियों को संसद में इस प्रकार की विशेष सौगात और लोकसभा अध्यक्ष से सीधे संवाद का अवसर मिला।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org